नई दिल्ली. मंगलवार सुबह दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) इलाके में एक कार के अंदर दो लोगों का खून से सना शव (Dead Body In Car) मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक कार में एक डॉक्टर और उनकी महिला मित्र का शव मिला. दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. प्रशांत विहार थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. कार के अंदर से डॉक्टर की एक लाइसेंसी पिस्टल (Licenced Pistol) भी मिली है.
पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक डॉक्टर का नाम 62 वर्षीय ओमप्रकाश कुकरेजा है. जबकि कार में मिली दूसरी डेड बॉडी उनकी महिला मित्र सुदीप्ता मुखर्जी का है. 55 वर्षीय सुदीप्ता की मौत भी गोली लगने से हुई है. डॉ. ओमप्रकाश कुकरेजा की कनपटी पर गोली लगी हुई है. कार में मिली पिस्टल डॉक्टर की लाइसेंसी बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच लव अफेयर था:-
पुलिस के मुताबिक सुदीप्ता मुखर्जी का रोहिणी में ही निर्वाण नाम का नर्सिंग होम है और वो उसमें MD थीं. जबकि ओमप्रकाश कुकरेजा उसी नर्सिंग होम में डॉक्टर थे. पुलिस के मुताबिक दोनों का लव अफेयर था. जिसमें सुदीप्ता मुखर्जी ओमप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी जिसे लेकर वो काफी परेशान थे. डॉ. ओमप्रकाश कुकरेजा की पत्नी दिव्यांग है.
पुलिस इसे महिला मित्र की हत्या के बाद डॉक्टर के सुसाइड एंगल से जोड़कर देख रही है.
No comments:
Post a Comment