दो अलग-अलग हादसों में दो किसानों की मौत। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 17, 2019

दो अलग-अलग हादसों में दो किसानों की मौत।

दतिया ब्रेकिंग/_

दो अलग-अलग हादसों में दो किसानों की मौत।

दतिया - जिले में घना कोहरा होने के कारण थाना गोराघाट क्षेत्र के भारतीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में 2 किसानों की मौत हो गई पहला मामला ट्रैक्टर से धान बेचने जा रहे किसान शिशुपाल पुत्र बाबूलाल लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी देहरेटा अव्वल थाना करैरा जिला शिवपुरी की गोराघाट थाना क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में मौत हो गई मौके पर पहुंची गोराघाट पुलिस ने शव को पीएम के लिए दतिया भेजा..। वहीं दूसरी घटना धान बेचकर आ रहे किसान हरगोविंद पुत्र मधुरी कुशवाहा  उम्र 32 वर्ष निवासी बेरखेड़ा  खाना  करैरा जिला शिवपुरी  की  गुलिया पुरा के पास  सड़क पार करते समय कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई दोनों ही हादसे घना कोहरा होने के कारण स्पष्ट दिखाई ना देने के कारण हुए हैं वही पुलिस ने वाहनों को जप्त कर थाना परिसर में रखवा दिया है। गोराघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

No comments:

Post a Comment