✍️- पवन भार्गव
उत्तर प्रदेश-: बिजनौर ज़िले से बड़ी खबर आ रही है. बिजनौर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुसकर चार लोगों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. गोली मारने वाले चारों लोगों ने कोर्ट में तुरंत ही समर्पण कर दिया. घटना के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे थे, उन्होंने भागकर जान बचाई.
बताया जा रहा है कि बिजनौर के ज़िला अदालत (District Court) में हत्या के एक आरोपी को लाया गया था. मामले की सुनवाई होनी थी. अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. सुनवाई हो ही रही थी, तभी कोर्ट के अंदर घुसे चार लोगों ने गोलियां चला दी. गोली उस शख्स पर चलाईं जो हत्या के मामले में सुनवाई के लिए लाया गया था. बताया जा रहा है कि जज को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर में मंगलवार को एक हत्यारोपी की कोर्टरुम में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम शाहनवाज अंसारी बताया जा रहा है. बता दें कि अंसारी को बिजनौर के चीफ़ ज्युडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए लाया गया था. तभी तीन लोग पिस्तौल लेकर कोर्ट रूम के अंदर आये और उन्होंने अंसारी को गोली मार दी. वहीं हत्या के बाद हत्यारों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. वहीं, घटना के बाद जज और कोर्ट के बाक़ी स्टाफ़ को ख़ुद को बचाने के लिए छुपना पड़ा. अंसारी पर बहुजन समाज पार्टी के नेता हाजी अहसान ख़ान और उनके भतीजे की हत्या का आरोप है. यह घटना मई में हुई थी. उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज अंसारी ने दिल्ली की एक अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया था. दिल्ली पुलिस उसे आज ही कोर्ट में लेकर आई थी. हाजी अहसान ख़ान के बेटे और उसके दो सहयोगियों ने कोर्ट के अंदर ही शाहनवाज को गोली मार दी.
देखें वीडियो:-
देखें वीडियो:-
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि हत्या मामले के दो आरोपियों को सीजेएम की अदालत में पेशी पर लाया गया था. उन्होंने बताया कि अचानक तीन शार्प शूटरों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. त्यागी ने बताया कि एक आरोपी की गोली लगने से अदालत कक्ष में ही मौत हो गयी जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. सीजेएम सुरक्षित बच गये. हमलावरों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
No comments:
Post a Comment