ताजा खबर-: शिवपुरी-तेंदुए के हमले से ग्रामीण घायल भौंती थाने के पिपरई गांव की घटना !संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 23, 2019

ताजा खबर-: शिवपुरी-तेंदुए के हमले से ग्रामीण घायल भौंती थाने के पिपरई गांव की घटना !संस्कार न्यूज़ शिवपुरी

पवन भार्गव , संस्कार न्यूज़ , 23 दिसंबर 2019 
शिवपुरी के भोंती थाना क्षेत्र के पिपारा गांव में  तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया जिसे गांव वालों की मदद से पिछोर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचाया गया जहां डाँक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां घायल ठाकुर दास लोधी को भर्ती किया गया है 
घायल ठाकुर दास का कहना है कि सुबह घर के बच्चों ने स्कूल के पास एक बडी बिल्ली को देखा और उसे बताया जब ठाकुर दास देखने गया तो उसने तुरंत पहचान लिया की ये तेंदुआ हे जब तक ठाकुर दास कुछ समझपाता तब तक  तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ को अपने मूंह मे दबा लिया वहीं ठाकुर दास ने अपने पैरो से तेंदुए को लात मारी जिससे तेंदुआ ठाकुर दास लोधी को छोडकर भाग निकला
वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पिपारा गांव मे पहुंच गई और तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी है खास बात ये है कि गांव के आसपास कोई जंगल नही है बावजूद इसके तेंदुआ गांव में कहां से पहुंचा साथ ही स्कूल भी नही खुला था नही तो बच्चों के साथ भी कोई गंभीर घटना हो सकती थी

No comments:

Post a Comment