संस्कार न्यूज़
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछले 24 घंटे की सबसे बडी खबर जिलेे के अमोला थाना से आ रही हैं बताया जा रहा हैं कि झांसी फोरलाईन पर एक एलपीजी से भरा टैंकर लीक हा गया,बताया जा रहा हैं कि टैंकर के ड्रायवर ने अपनी ओर से टैंकर लीेकेज रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सका।
टैंकर लीकेज होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल भी पहुंच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनो ओर का ट्रेफिक भी रोक दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि अगर आवश्यक हुआ तो गांव अमोला क्रंमाक 1 को खाली भी कराया जा सकता हैं।
जानकारी के अनुसार आज एक एलपीजी का टैंकर शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा था। तभी अमोला क्रमांक 1 के पास यह टैंकर लीक हो गया। जिससे टैंकर से गैस रिसने लगी। गैस को रिसता देख टैंकर के ड्रायवर और क्लीनर मौके पर टैंकर को खडा
कर उसकी लीकेज रोकने का प्रयास भी किया।
इस मामले को सूचना पलिस को दी गई। पुलिस ने मौेके पर जाकर देखा तो उसमें लगातार गैस लीक होती दिखाई दी। पुलिस ने जब देखा कि रिसाब बढता जा रहा है तो तत्काल इस मामले की सूचना कंट्रोल सहित अपने पास के थानों को दी।
भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों और के ट्राफिक को रौक दिया है। उसके बाद पुलिस ने आस पास के सभी होटलों पर आग को रोकने के लिए होटल बंद करा दिए। बताया जा रहा है कि अमोला पुलिस ने इस मामले की सूूचना एलपीजी रोधक दस्ते को दी। बताया जा रहा है कि झांसी से उक्त दस्ता रवाना भी हो गया है। बताया यह भी जा रहा हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन गांव अमोला क्रंमाक 1 को भी खाली करा सकता हैं।
इनका कहना हैं
हां एक टैंकर लीक हुआ है,जिसके चलते हमने दोनों और का ट्राफिक रूकवा दिया है,साथ ही दस्ते को सूचना कर दी है,दस्ता झांसी से आ रहा है,गांव खाली कराने का तो मुझे पता नही है,परंतु अगर एतिहात के तौर पर आवश्यकता पडी तो हम खाली कराएंगे।
गजेन्द्र सिंह कवंर,एडीशनल एसपी,शिवपुरी।
टैंकर लीकेज होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल भी पहुंच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनो ओर का ट्रेफिक भी रोक दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि अगर आवश्यक हुआ तो गांव अमोला क्रंमाक 1 को खाली भी कराया जा सकता हैं।
जानकारी के अनुसार आज एक एलपीजी का टैंकर शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा था। तभी अमोला क्रमांक 1 के पास यह टैंकर लीक हो गया। जिससे टैंकर से गैस रिसने लगी। गैस को रिसता देख टैंकर के ड्रायवर और क्लीनर मौके पर टैंकर को खडा
कर उसकी लीकेज रोकने का प्रयास भी किया।
इस मामले को सूचना पलिस को दी गई। पुलिस ने मौेके पर जाकर देखा तो उसमें लगातार गैस लीक होती दिखाई दी। पुलिस ने जब देखा कि रिसाब बढता जा रहा है तो तत्काल इस मामले की सूचना कंट्रोल सहित अपने पास के थानों को दी।
भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों और के ट्राफिक को रौक दिया है। उसके बाद पुलिस ने आस पास के सभी होटलों पर आग को रोकने के लिए होटल बंद करा दिए। बताया जा रहा है कि अमोला पुलिस ने इस मामले की सूूचना एलपीजी रोधक दस्ते को दी। बताया जा रहा है कि झांसी से उक्त दस्ता रवाना भी हो गया है। बताया यह भी जा रहा हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन गांव अमोला क्रंमाक 1 को भी खाली करा सकता हैं।
इनका कहना हैं
हां एक टैंकर लीक हुआ है,जिसके चलते हमने दोनों और का ट्राफिक रूकवा दिया है,साथ ही दस्ते को सूचना कर दी है,दस्ता झांसी से आ रहा है,गांव खाली कराने का तो मुझे पता नही है,परंतु अगर एतिहात के तौर पर आवश्यकता पडी तो हम खाली कराएंगे।
गजेन्द्र सिंह कवंर,एडीशनल एसपी,शिवपुरी।
No comments:
Post a Comment