फरार आरोपी देवकरण एवं एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु, दस हजार रुपए की ईनाम की उद्घोषणा जारी - - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 26, 2019

फरार आरोपी देवकरण एवं एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु, दस हजार रुपए की ईनाम की उद्घोषणा जारी -

फरार आरोपी देवकरण एवं एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु, दस हजार रुपए की ईनाम की उद्घोषणा जारी 

आगर-मालवा | 26-दिसम्बर-2019
 पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने द्वारा पुलिस थाना कानड़ पर 20 दिसम्बर 2019 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 248/19 भारतीय दण्ड विधान की धारा 307, 327, 34 में फरार अरोपी देवकरण गुर्जर पिता प्रभुलाल गुर्जर व एक अन्य अरोपी निवासी सिंगावद की गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपए ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई है। 
        जारी उद्घोषणा में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी या अन्य उक्त प्रकरण में फरार अरोपीयों के संबंध में सूचना देगा या गिरफ्तार करवाएगा, उसे उद्घोषित ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। 
 

No comments:

Post a Comment