नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज श्योपुर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही शहर को साफ और स्वच्छ रखने के विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये। उन्होने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओ की हकीकत जानी। इस दौरान एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी, प्रभारी तहसीलदार श्री भरत नायक एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने शहर भ्रमण के अतंर्गत श्योपुर-शिवपुरी मार्ग बाईपास रोड, पाली रोड, बडौदा रोड पर स्वच्छता की दिशा में उठाये जाने वाले कदमो की जानकारी विभागीय अधिकारियो से प्राप्त की। साथ ही शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की दिशा में सफाई व्यवस्था को कायम रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि श्योपुर से जाने वाली सभी सडको की दशा सुधारी जावे। साथ ही कूडे-करकट को हटाया जाकर शहर की सडके क्लीन की जावे। जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगा। साथ ही आम लोगो को सडको पर चलाना आसान होगा। इसी प्रकार साफ-सफाई व्यवस्था को कायम रखा जावेगा। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ताराचंद धूलिया को कडे निर्देश देते हुए कहा कि शहर में गंदगी नही दिखाना चाहिए। इस दिशा में अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था को कायम रखा जावे।
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ओपीडी की व्यवस्था देखी। साथ ही मरीजो के काउंटर पर किये जाने पंजीयन की जानकारी चिकित्साको से प्राप्त की। उन्होने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का अवलोकन कर साफ-सफाई व्यवस्था को अपनाने की समझाइश सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल और चिकित्सको को दी।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण जांच महिला पुरूषो के वार्डो की व्यवस्था देखी। साथ ही मेटरनिटी वार्ड और बच्चो के वार्ड में पहुंचकर किये जा रहे उपचार की जानकारी मरीजो और उनके परिजनो से प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजो को निशुल्क उपचार दिया जावे। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की सुविधा निशुल्क की जावे। जिससे मरीजो को स्वस्थ्य होने में आसानी होगी।
Sunday, December 8, 2019

Home
praveen mehta sheopur
कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर दिया व्यवस्थाओं का जायजा
शहर को साफ और स्वच्छ रखने के दिये निर्देश, जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर दिया व्यवस्थाओं का जायजा शहर को साफ और स्वच्छ रखने के दिये निर्देश, जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
Tags
# praveen mehta sheopur
Share This
About Sheopur
praveen mehta sheopur
Labels:
praveen mehta sheopur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment