प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस में ट्विटर वॉर, पेड़ों की कटाई पर आपस में 'भिड़ंत' - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 8, 2019

प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस में ट्विटर वॉर, पेड़ों की कटाई पर आपस में 'भिड़ंत'

संस्कार न्यूज़ - 8 दिसंबर 2019

प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस
महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही सियासी जंग में दो नेत्रियां कूद पड़ी हैं. आमने-सामने हैं पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना की तेजतर्रार नेता प्रियंका चतुर्वेदी. अमृता फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना तभी पेड़ कटवाती है जब उसे कमीशन मिलता है. इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अनिवार्य रूप से झूठ बोलने की बीमारी महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को है.
दरअसल महाराष्ट्र में सत्ता में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी है. शिवसेना ने कहा है कि आरे में किसी पेड़ को नहीं कटने दिया जाएगा. चुनाव के दौरान भी शिवसेना ने पेड़ों के कटने पर नाराजगी जताई थी.
'1000 पेड़ कटवाने वाली है शिवेसना'
रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शिवसेना पर जोरदार हमला बोला और कहा कि शिवसेना अपने सुविधानुसार पेड़ कटवाती है, या फिर वो पेड़ तब कटवाती जब उसे कमीशन मिलता है. दरअसल इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि औरंगाबाद में बाला साहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए शिवसेना यहां पर 1000 पेड़ कटवाने वाली है. औरंगाबाद की नगरपालिका में शिवसेना सत्ता में है.
'पाखंड गंभीर बीमारी है'
शिवसेना और बीजेपी के बीच हाल ही में रिश्ते तल्ख हुए हैं. राज्य में अब समीकरण बदल गया है. बीजेपी सत्ता से बाहर है और शिवसेना के पास सीएम की कुर्सी है. पहले भी अपने ट्वीट से चर्चा में रहने वाली अमृता फडणवीस ने इस रिपोर्ट का हवाला देकर शिवसेना को पाखंडी करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, " पाखंड एक बीमारी है, शिवसेना जल्द ठीक होइए, आप अपनी सुविधानुसार पेड़ कटवाते हैं या फिर पेड़ कटवाने की इजाजत तभी देते हैं जब आपको कमीशन मिलता है, ये क्षमा करने योग्य पाप नहीं है."

No comments:

Post a Comment