माफिया के खिलाफ और तेज हुई प्रशासन की कार्रवाई, जीतू के भतीजे की फैक्टरी पर चला बुलडोजर - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 14, 2019

माफिया के खिलाफ और तेज हुई प्रशासन की कार्रवाई, जीतू के भतीजे की फैक्टरी पर चला बुलडोजर

भोपाल : माफिया के खिलाफ मिले फ्रीहैंड के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। भोपाल,इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर में सालों से जमे अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। शनिवार को भोपाल के भाजपा नेता की करीबी खनन पट्टाधारी प्रीति अग्रवाल के ग्राम सिंकराबाद में क्रेशर प्लांट पर खनिज और राजस्व अधिकरियों ने जांच की। जांच में पाया गया कि स्वीकृत रकबा से अधिक जगह खनन किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाकर क्रेशर बंद करवाया गया।
वहीं इंदौर में मानव तस्करी, जमीन की जालसाजी समेत कई गंभीर मामलों में फरार एक लाख के इनामी जीतू सोनी के फरार भाई महेंद्र सोनी और भतीजे जिग्नेश के कारखाने पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। जीतू और उसके परिवार से जुड़ी सातवीं संपत्ति पर निगम ने कार्रवाई की। भागीरथपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित 4 हजार वर्गफीट के कारखाने के लिए न निगम निगम से नक्शा पास कराया गया और न ही उद्योग विभाग से अनुमति ली गई। सोनी इलेक्ट्रोप्लेट्स कारखाना जमींदोज होते ही एमआर-4 की प्रमुख बाधा भी हट गई।

- भोपाल में भू-माफिया बनी गृह निर्माण सहकारी समितियों पर कार्रवाई की तैयारी :
भू-माफिया बनी राजधानी की 25 गृह निर्माण सहकारी समितियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली इन समितियों को चिह्नित कर लिया गया है। शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली, निगमायुक्त विजय बी दत्ता की मौजूदगी में कंट्रोल रुम में बैठक हुई। एसडीएम, एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के माफिया की जानकारी जुटा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पिथोड़े और इरशाद वली ने उपायुक्त सहकारिता, विनोद सिंह को भी गृह निर्माण सहकारी समितियों के रिकॉर्ड व फाइलों के साथ तलब किया। उपायुक्त सिंह ने डिफॉल्टर समितियों के नाम छिपाने की कोशिश की तो कलेक्टर पिथोड़े ने ही गड़बड़ी करने वाली समितियों के नाम गिनाकर सूची बनाने के निर्देश दिए।
पहले चरण में 5 बड़ी गृह निर्माण समितियों को चिह्नित किया गया। इसमें रोहित गृह निर्माण सहकारी समिति के घनश्याम सिंह राजपूत, कामधेनू गृह निर्माण समिति के ब्रजेश शुक्ला, कावेरी गृह निर्माण समिति के खालिद खान, विशाल सागर, नीलबड़ गृह निर्माण समिति के विनोद शर्मा, आदित्य गृह निर्माण समिति के संतोष रमनानी, स्वजन गृह निर्माण समिति के राजेंद्र पाटीदार और सहयोग विहार गृह निर्माण समिति के ओम पाटीदार के नाम शामिल हैं। इनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

गिराए जाएंगे व्यवसायिक प्रतिष्ठान
कलेक्टर पिथोड़े ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि सबसे पहले गृह निर्माण सहकारी समितियों की जगहों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना लिए गए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। आवासीय मकान नहीं तोड़े जाएंगे। बताया जा रहा है कि गृह निर्माण समितियों के पदाधिकारियों ने सदस्यों को प्लॉट देने के बजाय व्यवसायिक प्रतिष्ठान खड़े कर लिए हैं। इनके खिलाफ तोडऩे-गिराने की कार्रवाई होगी। वहीं सूत्रों के अनुसार सहकारिता विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी नजर है। गृह निर्माण समितियों के पदाधिकारियों से मिलीभगत के कारण ही हितग्राहियों को प्लॉट नहीं मिले और कार्रवाई तक नहीं की गई। इसके कारण जिन-जिन के कार्यकाल में इन समितियों में हेरफेर और आर्थिक गड़बडिय़ां की गई है, उन पर भी कार्रवाई का अंदेशा है।

इंदौर में तैयार हुई 23 माफिया की सूची :
प्रशासन ने इंदौर के माफिया की सूची तैयार की है जिसमें 23 नाम शामिल हैं। परदेशीपुरा पुलिस ने कुख्यात गुंडे हेमंत यादव को धोखाधड़ी के मामले में घर से गिरफ्तार किया। श्रीकांत जमींदार की शिकायत पर सेंट्रल कोतवाली थाने में हेमंत समेत 7 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया। हेमंत पर सियागंज में जमींदार परिवार की बेशकीमती जमीन पर फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री बनाकर कब्जा करने का आरोप है। इसके साथ ही उस पर 26 अन्य अपराध भी दर्ज हैं। उसे दो साल पहले जिलाबदर भी किया जा चुका है।
वहीं बैंकों से गरीबों के नाम पर लोन निकालने वाले गुरदीप चावला के रानीबाग स्थित बंगले पर भी शनिवार को नगर निगम ने कार्रवाई की। चावला ने ये बंगला छह महीने पहले भाजपा नेता आलोक राठौर के भाई दीपक राठौर को बेच दिया है। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि 100 करोड़ के लोन घोटाले के आरोपी गुरदीप चावला और रिक्की चावला ने 10 वर्षों में सैकड़ों लोगों से ठगी की।

जबलपुर में तीन रसूखदारों के अवैध कब्जे हटाए।
शनिवार को जबलपुर में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ओमती नाले पर कब्जा कर बनाए गए पार्क और चौथा पुल के पास अतिक्रमण कर निर्मित रेस्टोरेंट सहित भानतलैया में कार्यालय की आड़ में सड़क तक किए कब्जे को हटाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशासन से झड़प भी हुई। संगठित अपराधियों से निपटने के लिए यहां माफिया दमन दल का गठन किया गया है। यहां प्रशासन ने माफिया की सूची तैयार की है जिसमें 95 लोगों के नाम हैं। शनिवार को कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह, निगमायुक्त आशीष कुमार की अगुवाई में 500 कर्मचारियों का अमला ओमती नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए पार्क को हटाने पहुंचा। यहां अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान ने चार साल से कब्जा कर रखा था। यहां से प्रशासन का अमला चौथा पुल स्थित भाजयुमो के नगर महामंत्री मनीष वर्मा के 70 एमएम रेस्टोरेंट को हटाने पहुंचा तो अमले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।
कड़े विरोध के बीच प्रशासन ने चिन्हित किए गए लेफ्ट टर्न के अवैध हिस्से को ढहाया्र। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल समेत कई कार्यकर्ता पहुंचे और प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। भानतलैया में कांग्रेस के सचिव गजेंद्र सोनकर के कार्यालय के अवैध हिस्से को हटा दिया गया। वहीं बरगी पुलिस ने स्थाई वारंट में लम्बे समय से फरार जितेंद्र अवस्थी को को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र अवस्थी कांग्रेस से निष्कासित हो चुके हैं।

ग्वालियर में अवैध निर्माण ढहाया, 50 को नोटिस :
पड़ाव ब्रिज के पास विनोद सेठ के भवन में एक बार पहले अवैध निर्माण तोडऩे के बाद दोबारा निर्माण कर लिया था। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में इसे तोड़ा गया। कलेक्टर अनुराग चौधरी के अनुसार करीब 50 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। रविवार से इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माफिया के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मिलते ही 50 जवानों की टीम के साथ दो टीआई, संबंधित थाना प्रभारी और सर्कल सीएसपी की टीम तैयार की गई है।
एडीएम कन्याल पुलिस को टॉप 25 माफिया की सूची सौंपने जा रहे हैं। इसमें ड्रग्स, भू-माफिया और हिस्ट्रीशीटर होंगे जिनके खिलाफ इनाम भी घोषित हैं।

होशंगाबाद में तैयार हो रही सूची,बैतूल में 50 के नाम :
होशंगाबाद में अब तक माफिया और अवैध कब्जा करने वाले रसूखदारों की सूची तैयार की जा रही है। कलेक्टर धनंजयसिंह भदौरिया का कहना है कि जल्द ही ऐसे लोगों की सूची जारी की जाएगी। वहीं बैतूल में पुलिस विभाग ने करीब 50 लोगों की सूची बनाई गई है जिसमें नेताओं के नाम शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment