न्यायाधीश की पहल से पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर पुराना विवाद समाप्त किया, फिर से एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 14, 2019

न्यायाधीश की पहल से पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर पुराना विवाद समाप्त किया, फिर से एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई


करैरा (शिवपुरी):- ग्राम परान निवासी कल्पना एवं ग्राम पठला पुरा पलीदा निवासी जगत सिंह के विवाह के मध्य उनके पारिवारिक विवाद होने पर वैवाहिक असंतोष उत्पन्न हुआ। जिस पर कल्पना ने न्यायालय में भरण-पोषण के लिए आवेदन कर प्रकरण लगाया। विवाह के बाद उभय पक्ष के मध्य संबंध तनावपूर्ण हो गए एवं उक्त संबंध तनावपूर्ण होने से विवाद न्यायालय तक पहुंच गया ।लोक अदालत के माध्यम से मामला समझाइश के लिए मध्यस्था समझाइश केंद्र में सर्वप्रथम प्रस्तुत हुआ जहां से मध्यस्था प्रभारी अध्यक्ष अतुल सक्सेना ने प्रारंभिक समझाइश दी, उसके बाद अवेदिका के अभिभाषक धनीराम लोधी की सार्थक पहल से एवं न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला तथा दयाल सिंह सूर्यवंशी के संयुक्त प्रयास से उक्त प्रकरण का सुलह समझाइस से सदैव के लिए समापन किया गया । पति पत्नी ने पुनः एक दूसरे को माला पहनाकर आजीवन एक दूसरे का होने का वचन दिया । इस प्रकरण को देखकर न्यायालय प्रांगण में उपस्थित अभिभाषक गण एवं कर्मचारी गण ने करतल ध्वनि से पति-पत्नी का स्वागत कर प्रकरण के निराकरण पर हर्ष जताया।

No comments:

Post a Comment