खबर का असर दोनों बच्चे सुरक्षित मिले पुलिस ने तालाब के पास से किए बरामद ! संस्कार न्यूज़ की पहल - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 15, 2019

खबर का असर दोनों बच्चे सुरक्षित मिले पुलिस ने तालाब के पास से किए बरामद ! संस्कार न्यूज़ की पहल






 संस्कार न्यूज़ - पवन भार्गव ( प्रधान संपादक ) - 15 दिसंबर 2019

खबर का असर संस्कार  न्यूज़ ने  प्रमुखता से इस खबर को एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कवर किया इसलिए बच्चे सकुशल घर वापस लौटे

दिनारा कस्बे में  कल करीब 1:00 बजे  दोनों भाई  लापता हो गए थे  लेकिन  सुरक्षित  मिल चुके हैं थाना प्रभारी ने बताया है कि मां के पैसों से जुआ खेल गया था जिस कारण डर के बजे से दोनो  भाई
 भाग गये थे
छोटे भाई ने बताया कि हम लोग रात में दतिया एक लॉज में खाना खकर सो गये थे लेकिन उस लॉज के पास में हमारी बुआ का  घर था  जिस कारण उन्होंने हमें देख लिया था तो हम बस से दतिया से दिनारा आ गए थे लेकिन 
फिर भी हम लोग घर जाने से डर  रहे थे
जब   ग्रुपों  के माध्यम से दिनारा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि दिनारा तालाब के पास दो बच्चे फिर रहे हैं तो दिनारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर उन दोनों नाबालिक बच्चों को पकड़कर थाने लाया गया और उनके माता-पिता को सुकृत कर दिया गया है


🌹🌹पवन भार्गव प्रधान संपादक शिवपुरी🌹🌹
      🌹🌹 विवेक यादव पत्रकार दिनारा🌹🌹

No comments:

Post a Comment