संस्कार न्यूज़ 20 दिसंबर 2019
शिवपुरी- : मध्य देशीय ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष पंडित श्री राम कुमार भार्गव जी एवं श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ जिलाध्यक्ष पवन भार्गव जी के नेतृत्व में मध्य देशीय ब्राह्मण सभा के कार्यालय पर सभी समाज के विप्र बंधुओं द्वारा निर्धन एवं बेसहारा गरीबों को वस्त्र और कमल वितरित किए गए एवं समाज के सभी विप्र बंधुओं द्वारा इसी तरह गरीबों की बेसहारा लोगों की मदद करने की योजना बनाई इतनी ठंडी हवाओं से बचने के लिए बेसहारा को मदद करें आगे भी बेसहारा एवं गरीबों को गर्म कपड़े एवं वस्त्र वितरित किए जाएंगे l इसी सहयोग में सभी विप्र बंधु मुख्य रूप से उपस्थित रहे l पंडित श्री राम कुमार भार्गव मध्य देशीय सभा जिलाध्यक्ष ,श्री परशुराम सब ब्राह्मण संघ जिला अध्यक्ष पवन भार्गव ,श्री कैलाश नारायण शर्मा ,श्री महावीर प्रसाद मुद्गल संभागीय अध्यक्ष ,श्री गौरव शर्मा बामोर बदरवास ,गोविंद अवस्थी ,अमित भार्गव , विक्रम त्रिवेदी , राजीव कृष्ण शर्मा अमित भार्गव दयाशंकर पांडे प्रदीप शर्मा श्रीमती लता दुबे जी जिला अध्यक्ष श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ , पंकज भार्गव, राजू शर्मा स्वदेश, श्री रवि तिवारी जी करेरा उपाध्यक्ष श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ ,श्री अनिल भार्गव, एडवोकेट श्री राजेश भार्गव एवं सभी समाज विप्र बंधु मुख्य रूप से उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment