कुएं में तैरती मिली स्वाति की लाश , लंबे समय से बीमारी से थी परेशान - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 2, 2019

कुएं में तैरती मिली स्वाति की लाश , लंबे समय से बीमारी से थी परेशान


भौंती। शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में एक लड़की की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई  
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे जब कुआँ मालिक हरिशंकर खटीक कुएं पर पानी भरने गया तभी उसने देखा कि कुएं में कोई लड़की की लाश तैर रही है तभी उसने आनन फनन में सूचना भौंती पुलिस को  दी तब वहां जाकर पुलिस ने देखा कि युबती की लाश कुएं में पड़ी है   
जिसकी पहचान स्वाति पुत्री नंदराम प्रजापति उम्र 22 साल निवासी गल्ला मंडी के पास भौंती के रूप में हुई।
जिसके परिजनों से पूछताछ की तो मृतका के पिता ने बताया कि मेरी लड़की स्वाती 30 तारीक को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी जिसकी सूचना मेने पुलिस को दी गई थी सूचना देकर में लडक़ी स्वाति की तलाश गांव व रिस्तेदारी में भी करता रहा परंतु वह कहीं नही मिली।
आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे  घर के पास हरिशंकर खटीक के कुएं में मृतका स्वाति की लाश तैरती मिली मृतिका के पिता ने बताया कि स्वाति का लंबे समय से इलाज चल रहा था उसे दबा से आराम नही मिल रहा था जिसके चलते वह अपना संतुलन खो बेठी थी। पुलिस ने मर्ग क्र.41/19 धारा 174 कायम कर मृतका का पी एम कराया जिससे पता चला कि लड़की की मौत पानी मे डूबने के कारण ही हुई है।

No comments:

Post a Comment