संस्कार न्यूज़ =3 दिसंबर 2019 =पवन भार्गव (प्रधान संपादक )
शिवपुरी। अभी अभी खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से सिंह निवास के पास फोर लाइन ओवर ब्रिज के पास से आ रही है। जहाँ ग्वालियर से आ रही अल्टो कार गुना की तरफ जा रही थी तभी अचानक कार में बदबू आने लगी और ड्राइवर गाड़ी से उतर गया इसके पश्चात गाड़ी में आग लग गई धीरे धीरे गाड़ी में आग इतनी बड़ गई कि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची गाड़ी के चालक ने बताया कि गाड़ी में बदबू सी आने लगी थी इसी कारण गाड़ी से उतर कर देखा तो गाड़ी में आग लगने लगी इतनी बढ़ गई कि गाडी पूरी जल गई गाड़ी में लोग सुरक्षित हैं।
No comments:
Post a Comment