संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, शासन एवं प्रशासन की सर्वोच्चय प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागो की स्थानातंरण, पदस्थापना या शासकीय कार्य संपादन हेतु भोपाल जाने वाली महिला अधिकारी/कर्मचारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत महिलाकर्मीयो के लिए राजधानी में सुरक्षित आवस हेतु विभाग द्वारा 100 महिलाओं की क्षमता वाला न्यू मार्केट भोपाल के समीप स्वयंसिद्धा एवं इन्दौर शहर में 50 महिलाओ की क्षमता वाला कामकाजी महिला वसति गृह ईएच कंपाउड होटल श्रीमाया के पास में आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार वसति गृह की दरे मासिक दर 4500 रू. सिंगल रूम, 2500 रू. डबल बेडयुक्त रूम प्रति व्यक्ति शेयरिंग बेसिस पर एवं डोर मैटरी 1200 रू. तथा दैनिक दर 200 रू. सिंगल रूम, डबल बेडयुक्त रूम 100 एवं डोर मैटरी 50 रू. पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था दी गई है। भोपाल में प्रवेश हेतु महिलाएं कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकती है अथवा पंजीयन प्रवेश हेतु 0755-255344 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है। इसी प्रकार इन्दौर के लिए 9893018379 पर संपर्क किया जा सकता है।
Saturday, December 28, 2019

विभागीय वसति गृह में कामकाजी महिलाओं के लिए आवास सुविधा -
Tags
# praveen mehta sheopur
Share This
About Sheopur
praveen mehta sheopur
Labels:
praveen mehta sheopur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment