तीन आरोयों को दबोचकर सट्टा सामाग्री व 2730 रु की नगदी किये जप्त । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 28, 2019

तीन आरोयों को दबोचकर सट्टा सामाग्री व 2730 रु की नगदी किये जप्त ।

शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा सामग्री के साथ तीन आरोयों को दबोचकर सट्टा सामाग्री व 2730 रु की नगदी किये जप्त ।

शिवपुरी - थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को कोर्ट रोड फल मंडी शिवपुरी तरफ सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा कोर्ट रोड फल मंडी शिवपुरी के पास में दो व्यक्ति सट्टा पर्ची काटते व एक व्यक्ति सट्टा लगाते हुए दिखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो अपने नाम निखिल अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल 24 साल निवासी वीर सावरकर कॉलोनी गुरुव्दारा के पास शिवपुरी, सुभम अग्रवाल पुत्र सतीष अग्रवाल 24 साल निवासी वीर सावरकर कॉलोनी गुरुव्दारा के पास शिवपुरी का होना बताया जिनके कब्जे से दो सट्टा लिखी डायरियां, दो पैन, दो कार्बन पैपर व नगदी 2730 रु. मिले, सट्टा लिखाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो अपना नाम जावेद अली पुत्र बाबू शाह 38 साल निवासी जवाहर कालोनी पीएसक्यू लाइन पुरानी शिवपुरी का होना बताया के कब्जे से 1 सट्टा लिखी पर्ची जप्त की । नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment