संस्कार न्यूज़
- अधीनस्थ अमले से कहा- अवमानना के प्रकरणों में अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर जवाब दें
- न्यायालय में लंबित मामलों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें
- अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
शिवपुरी-
शिवपुरी - कलेक्टर अनुग्रहा पी को फटकार के बाद अब जिला प्रशासन ने कोर्ट में लंबित प्रकरण को लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए गतिशीलता आने लगी है। सोमवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने स्वयं एक बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय में लंबित मामलों में सभी अधिकारी समय पर जवाब प्रस्तुत करें। अवमानना के प्रकरणों में अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर जवाब दें। कलेक्टर के कार्य व्यवहार में यह परिवर्तन बैराड़ के एक शिक्षक के प्रकरण में कार्रवाई न किए जाने और अकारण उसका प्रकरण लंबित रखने के मामले में पिछले दिनों कलेक्टर को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी इसके अलावा नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर के यहां पर अवमानना प्रकरण के केसों की संख्या भी मंगाई थी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब जिला प्रशासन के अधिकारी एकाएक चेते हैं।
कार्यालयों का निरीक्षण करें अधिकारी-
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सभी अधिकारियों को दिए हैं कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करें अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही होगी। अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय का डेस्क इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा और यदि इस दौरान कमी मिलती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर को भी कार्यालयों का निरीक्षण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले पर नियंत्रण रखें और समय-समय पर उनके कार्यों की समीक्षा करें।
सप्ताह में 2 दिन फील्ड में जाएंगे अधिकारी
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सप्ताह में 2 दिन फील्ड में अवश्य जाएं और यह देखें कि किए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति क्या है। उन्होंने कहा है कि सभी अपनी टूर डायरी प्लान करें और अनुमोदन के लिए भी भेजें।
यूरिया वितरण में न हो अनियमितता
कलेक्टर ने टीएल बैठक में यूरिया वितरण की समीक्षा करते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए हैं कि यूरिया वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो। इसके लिए क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। सभी एसडीएम भी देखें कि यूरिया वितरण केंद्रों पर स्थिति सामान्य रहे और नियमानुसार वितरण कार्य किया जाए और लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment