- 6 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने से बेहोश
- बदमाशों ने हार्ड डिस्क को डैमेज किया, आधे घंटे तक शॉप में लूटपाट करते रहे
Sanskar News
Dec 09, 2019,मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा में बदमाशोंने सोमवार को 2करोड़ रुपए की डकैती की घटनाको अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशोंने कारोबारीको चार गोली मारीं। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई है।घटना शहर केमां ज्वेलर्स की है।
आधे घंटे तक करते रहे लूटपाट, आसपास किसी को नहीं लगी भनक
सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे 6 नकाबपोश बदमाशज्वेलरी शॉपमें घुसेऔर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशोंने दुकान मालिक राजकुमार स्वर्णकार के बेटे अभिषेक (25) को गोली मार दी। तीन गोली उसके पेट में लगीं। जबकि एक गोली पैर में लगी है। बदमाशोंने शॉपमें मौजूद कर्मचारीप्रशांत कीभी पिटाई कीदी,जिससे वह बेहोश हो गया। इलाज के बादप्रशांत ने बताया कि अपराधी आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। बदमाशोंने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी डैमेज कर दिया।
एक और कारोबारी को बंदूककी बटसे पीटा, सिर फटा
घटनाके बाद भाग रहे बदमाशाेंने ज्वेलरी शॉपतरफ जा रहे सर्राफा कारोबारी संतोष कुमार को रोका और बंदूक की बट से हमला कर दिया। संतोष का सिर फट गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दुकान मालिक का कहना है कि बदमाश2करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने परएसपी संजय कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कारोबारी से पूछताछ की। एसपी ने बतायाकि बदमाशों के गैंग की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
घटना के विरोध में बाजार बंद
दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात के विरोध में कारोबारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। व्यापार संघ केअध्यक्ष मंटू सर्राफा ने कहा कि पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर बदमाशोंकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो कारोबारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
No comments:
Post a Comment