इंटरनेट चलाने में सहायक बना राघव (सफलता की कहानी) - - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 28, 2019

इंटरनेट चलाने में सहायक बना राघव (सफलता की कहानी) -


राज्य सरकार के माध्यम से आईटी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का अनुसरण करते हुए श्योपुर नगर के श्री राघव मेहता अपने ज्ञान एवं नवीन तकनीकी को प्रदर्शित करते हुए डिवाइस के जरिए इंटरनेट चलाने में सहायक बन गये है। उनके द्वारा इंटरनेट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी अर्जित कर तरक्की की राह पकड ली है।
   श्योपुर नगर के टोड़ी गणेश मंदिर के निवासी 16 वर्षीय श्री राघव पुत्र श्री दीपक मेहता द्वारा प्रारंभ में आईटी के क्षेत्र में धीरे-धीरे ज्ञान अर्जित किया। इसके बाद वे इंटरनेट चलाने में आईडी का उपयोग करते हुए आगे बढ रहे है। उनके द्वारा मोबाइल चार्जर, सोलर लाइट, पावर बैंक बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाए। वर्तमान में अनोखा वाइफाइ राउटर बनाने की दिशा में अग्रसर हो रहे है।
   श्री राघव मेहता द्वारा बनाई गई डिवाइस में न तो किसी कंपनी की सिम लगी है हुई है और न ही इसमें किसी नेटवर्क का कोई कनेक्शन है। फिर भी इस डिवाइस के ऑन करते ही आसपास के मोबाइल में वाइफाइ नेटवर्क आ जाता है और मोबाइलो में हाइस्पीड से इंटरनेट चलने लगता है। श्री राघव द्वारा बनाई गई डिवाइस आसपास के रहने वाले व्यक्तियों के मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन भी पकड़ रही है। साथ ही वाइफाइ भी डिवाइस द्वारा पकड़ी जा रही है।
   इसी प्रकार उनके द्वारा तैयार की गई इस डिवाइस में श्री मेहता द्वारा कोई सिम भी नहीं लगाई और न ही किसी ब्रांडबेंड कनेक्शन से जोड़ा, लेकिन उसे ऑन करने पर उससे मोबाइल्स में वाइफाई सिग्नल लेने के इंतजाम किये गये। उनके द्वारा इस डिवाइस को पिछले वर्ष कोटा भी ले जाया गया। परंतु रास्ते में और कोटा में भी इस डिवाइस ने बखूबी काम किया। अब डिवाइस के माध्यम से तरक्की की राह पडक रहे है।
   श्योपुर शहर के निवासी श्री राघव मेहता ने बताया कि, इस डिवाइस में उसने टीवी, रेडियो आदि में लगने वाले कोंपोनेंट, रेजिस्टेंट, आरएलपी आदि उपकरण लगाए गए हैं। जिसके बाद इसमें पावर सप्लाई दिए जाने के बाद ये डिवाइस ऑटोमेटिक हॉटस्पोट बनाता है और डेटा नेटवर्क देने लगता है। उन्होंने बताय कि मेरा सपना है कि मप्र सरकार द्वरा किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनया जा रहा है। इसी दिशा में किसानों के कृषि पंप चलाने के लिए ऐसा उपकरण तैयार करना चाहता हूं जो बिना लाइट के चल सके और किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली पर निर्भर न रहना पड़े।
   कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा भी आईटी के क्षेत्र में एनआईसी के माध्यम से गतिविधियो को आगे बढाने के प्रयास किये है। साथ ही ई-गर्वेनस तथा लोक प्रबंधन के द्वारा भी शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन को गति दी जा रही है। श्री राघव मेहता द्वारा अपनी डिवाइस निश्चित रूप से एक नई खोज है। इसी प्रकार पाॅलीटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की टीचर वर्षा विश्वकर्मा ने बताया कि श्री राघव पूर्व में पाॅलीटेक्निक कॉलेज के छात्र रहे है। उनके द्वारा तैयार की गई डिवाइस को कॉलेज में दिखया गया। जिसमें डिवाइस में नेटवर्क आ रहे थे।
   श्योपुर शहर के श्री राघव मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से नवीनतम टेक्नालोजी की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इन कदमो का मेरे द्वारा अनुसरण किया गया। साथ ही आईटी के जरिए मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाओं में इजाफा किया। यह सब करिशमा मप्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा  आईडी की दिशा में किये जा रहे कार्यो से ही प्राप्त हुआ है। 

No comments:

Post a Comment