जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे उन आवेदनों का निराकरण के लिए शिविर कोलारस , शिवपुरी, बदरवास में शिविर आयोजित। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 28, 2019

जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे उन आवेदनों का निराकरण के लिए शिविर कोलारस , शिवपुरी, बदरवास में शिविर आयोजित।

किसानों से अपील, संबंधित बैंक शाखा में आवेदनों का निराकरण कराएँ 

ग्वालियर | 28-दिसम्बर-2019
जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे उन आवेदनों का निराकरण के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सभी किसानों को सूचना दी जाती है कि वे अपने संबंधित बैंक शाखा पर उपस्थित होकर आवेदन का निराकरण करायें। आवेदन निराकरण के लिए 23 दिसम्बर से शिविर प्रारंभ हो गए हैं और 30 दिसम्बर तक शिविर लगेंगे।
    जनपद स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत 2 जनवरी को शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत शिवपुरी, 3 को पोहरी, 6 को नरवर, 7 को बदरबास, 8 को कोलारस, 9 को पिछोर और 10 जनवरी को करैरा और खनियाधाना में शिविर लगेंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है। कि शिविर में उपस्थित होकर आवेदनो का निराकरण करायें।

No comments:

Post a Comment