शिवपुरी - दिनांक 11:12 19 को ग्राम नावली के बीच रास्ते में वन अमले पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जिस पर से थाना भौंती मैं अपराध क्रमांक 247/19 धारा 353,186,324,294,506,34, 427,341,332,333 भादवि एवं एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) द,ध, 3(2)5 तथा 3(2)5-क के तहत पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उक्त मामले की विवेचना पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाहा को सौंपी , विवेचना के दौरान मामला जान से मारने की नीयत से हमला होने से धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
एसडीओपी पिछोर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पिछोर बस स्टैंड पर देखे गए हैं जिस पर से एसडीओपी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम के साथ पिछोर बस स्टैंड पहुंचे जहां पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अन्नू उर्फ अरविंद पुत्र मुन्ना सिंह चौहान, बृजेश पुत्र नारायण सिंह पाल, वीरेंद्र पुत्र राम चरण पाल एवं आरोपी रामकुमार पुत्र हरिराम पाल निवासी गण ग्राम नावली को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा, लाठी एवं एक गडासा जप्त किया गया।
इसी क्रम में थाना सुरवाया क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा वन अमले का रास्ता रोककर उनसे गाली-गलौज की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जिस पर से थाना सुरवाया में अपराध क्रमांक 87/19 धारा 353,341,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,थाना प्रभारी सुरवाया उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ग्राम मजेरा थाना देहात अपने घर पर आए हुए हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा पुलिस टीम के साथ तत्काल ग्राम मझेरा पहुंचे और आरोपी प्राण सिंह गुर्जर, नीलम गुर्जर, जगतार गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, मलखान गुर्जर तथा अजब सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment