
थाना प्रभारी सिरसौद उनि. आर.एस. धाकड़ को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी खैरोना रोड़ पर देखा गया है जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा खैरोना रोड़ से आरोपी राजू पुत्र लख्खू परिहार उम्र 25 साल निवासी खरईभाट को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को सूचना के 24 घण्टे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
No comments:
Post a Comment