सफलता : सिरसौद प्रभारी आर एस धाकड़ ने नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को 24 घण्टे से पहले किया गिरफ्तार | - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 16, 2019

सफलता : सिरसौद प्रभारी आर एस धाकड़ ने नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को 24 घण्टे से पहले किया गिरफ्तार |


शिवपुरी। दिनांक 15.12.19 को फरियादिया नाबालिग बालिका द्वारा थाना सिरसौद में आरोपी राजू परिहार द्वारा छेड़छाड़ के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर से थाना सिरसौद मंे आरोपी राजू परिहार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 225/19 धारा 354 भादवि एवं 7/8 पाॅक्सों अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

थाना प्रभारी सिरसौद उनि. आर.एस. धाकड़ को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी खैरोना रोड़ पर देखा गया है जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा खैरोना रोड़ से आरोपी राजू पुत्र लख्खू परिहार उम्र 25 साल निवासी खरईभाट को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को सूचना के 24 घण्टे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

No comments:

Post a Comment