महाराष्ट्र / किसान का रिटायरमेंट 60 साल खेती करने के बाद खेत में समारोह, बैलगाड़ी से जुलूस निकाल विदाई पार्टी दी अनोखी मिसाल किसानों के लिए - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 19, 2019

महाराष्ट्र / किसान का रिटायरमेंट 60 साल खेती करने के बाद खेत में समारोह, बैलगाड़ी से जुलूस निकाल विदाई पार्टी दी अनोखी मिसाल किसानों के लिए


परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुखिया गजानन काले की उम्र ज्यादा हो गई थी, इसलिए हमने उन्हें खेती के काम से मुक्त करने का फैसला किया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुखिया गजानन काले की उम्र ज्यादा हो गई थी, इसलिए हमने उन्हें खेती के काम से मुक्त करने का फैसला किया।

  • यह परिवार महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मोहगांव में रहता है
  • 80 साल के मुखिया गजानन काले को रिटायरमेंट दिया, इस कार्यक्रम में पूरा गांव शरीक हुआ

 संस्कार न्यूज़

Dec 20, 2019, 09:35 AM IST

भंडारा (प्रशांत देसाई).महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मोहगांव के काले परिवार ने 58 से 60 साल तक खेती करने के बाद मुखिया गजानन काले (80) को रिटायरमेंट दिया। अब वह खेती का काम नहीं करेंगे। परिवार ने उन्हें विदाई देने के लिए खेत में कार्यक्रम आयोजित किया। उनके साथ 10 किसानों को सम्मानित किया और उन्हें बैलगाड़ी पर बिठाकर जुलूस निकाला।

गजानन के भाई यशवंत ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है, जिसमें छोटे-बड़े 19 सदस्य हैं। गजानन के हिस्से में 25 एकड़ खेती है। भाई की उम्र ज्यादा हो गई थी, इसलिए हमने उन्हेंखेती के काम से मुक्त करने के लिए यह फैसला लिया।

कार्यक्रम में गजानन समेत 10 किसानों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में गजानन समेत 10 किसानों का सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment