
- यह परिवार महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मोहगांव में रहता है
- 80 साल के मुखिया गजानन काले को रिटायरमेंट दिया, इस कार्यक्रम में पूरा गांव शरीक हुआ
संस्कार न्यूज़
Dec 20, 2019, 09:35 AM ISTभंडारा (प्रशांत देसाई).महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मोहगांव के काले परिवार ने 58 से 60 साल तक खेती करने के बाद मुखिया गजानन काले (80) को रिटायरमेंट दिया। अब वह खेती का काम नहीं करेंगे। परिवार ने उन्हें विदाई देने के लिए खेत में कार्यक्रम आयोजित किया। उनके साथ 10 किसानों को सम्मानित किया और उन्हें बैलगाड़ी पर बिठाकर जुलूस निकाला।
गजानन के भाई यशवंत ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है, जिसमें छोटे-बड़े 19 सदस्य हैं। गजानन के हिस्से में 25 एकड़ खेती है। भाई की उम्र ज्यादा हो गई थी, इसलिए हमने उन्हेंखेती के काम से मुक्त करने के लिए यह फैसला लिया।

No comments:
Post a Comment