
शिवपुरी/पिछोर. जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम बिरोली में गुरुवार की शाम एक युवक की खेत पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। महत्वपूर्णबात यह है कि मृतक तालबेहट उप्र का रहने वाला है और बिरोली में अपने मामा के यहां रह रहा था और उसके मामा के बेटे की भी एक साल पूर्व इसी तरह गोली मारकर हत्या की गई थी।
जानकारी के अनुसार मृतक राघवेंद्र (38 ) पुत्र जगदीश बुंदेला गुरुवार की शाम 4 बजे जब अपने मामा के खेत पर था, तभी कुछ लोगों ने उसके सीने में गोलियां मार दीं। राघवेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए झांसी ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के राघवेंद्र तालबेहट उप्र का रहने वाला है, तथा अपने मामा भगवत बुंदेला के घर बिरोली में कुछसमय पूर्व से रह रहा था। ज्ञात रहे कि मृतक के मामा भगवत के बेटे कृष्णपाल सिंह की बीते 14 दिसंबर 2018 को गोली मारकर हत्या की गई थी। उसी परिवार के एक और सदस्य की एक साल बाद उसी अंदाज में हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस हत्या के मामले में भगवत सिंह चौहान की शिकायत पर से आरोपियो मेहरबान सिंह चौहान, बंटी चौहान, गोलू उर्फरूद्र निवासीगण बिरौली, शंभू उर्फसंजय बुंदेला निवासी रमगढ़ा थाना गिरा ललितपुर उत्तर प्रदेश व चंद्रप्रताप परमार निवासी महू तालबेहट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है कि सरपंच चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
No comments:
Post a Comment