अधीक्षक शिवपुरी द्वारा डकैती के अपराध में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार का ईनाम किया घोषित
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना करैरा के अपराध क्रमांक 516/19 धारा 394 भादवि, 11,13 डकैती अधिनियम में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रुपये का इनाम घोषित किया है । उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 05.11.19 को फरियादी अतुल सोनी पुत्र नवल किशोर सोनी 34 साल नि. करैरा जिला शिवपुरी को कट्टे से फायर कर घायल करके 1.5 किलोग्राम चांदी व बीस ग्राम सोना लूट कर ले गये थे।
जो कोई भी व्यक्ति अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने सही सूचना देकर बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 5000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment