दतिया - ठंडी सड़क पर स्थित स्कूल में
कक्षा 1 से लेकर 10 तक के बच्चों ने नाइट कैंप में पार्टिसिपेट किया बच्चों के लिए तरह तरह की एक्टिविटीज म्यूजिकल नाइट लाफ्टर नाइट आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज डांस एक्टिविटीज बच्चों के लिए कई तरह की एक्टिविटीज रखी गई।
केम्प की शुरुआत बच्चों को ढोल नगाड़ों के साथ कुमकुम पुष्प गुच्छ भेंट कर के बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया इसके पश्चात बच्चों को हॉर्स राइडिंग और कई तरह की गेम(खो खो ग्लास गेम क्रिकेट पजल चेस कबड्डी) बच्चों के लिए रखे गए। रात को म्यूजिकल नाइट के साथ कैंप फायर किया गया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह की प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात बच्चों को राजस्थानी परधान में पत्तल पगड़ी कुल्लड़ में लजीज व्यंजन खिलाए गए।
दूसरे दिन सुबह बच्चों ने 7:00 बजे योगा शारीरिक व्यायाम पीटी का आयोजन हुआ
इसके तुरंत बाद ठंडी सड़क पर बच्चों ने रोड की सफाई करके पॉलीथिन उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का प्रयास किया।
इसके पश्चात बच्चों ट्रिप(झाँसी सोनागिर) का भी आनंद लिया और तरह-तरह की नई चीजें देखने और जानने को मिली।
शाम 6:00 बजे बच्चों के अभिभावकों को को बुलाकर तरह तरह की एक्टिविटीज व्यंजनों की व्यवस्था अभिभावकों के लिए की गई सभी बच्चों ने अभिभावकों के सामने कैंप के अनुभव शेयर किये बच्चों ने अभिभावकों के सामने रैंप वॉक नृत्य तरह-तरह की स्थिति आदि अभिभावक यह देखकर अभिभूत हो गए।
पहले दिन एक अथिति
विनीत दांगी जी रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष तिवारी जी रहे
अध्यक्षता श्री मोहन दांगी जी
कार्यक्रम की विशेष अतिथि मीनाक्षी कटारे जी रही।
कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा बेस्ट केम्प अचिवर स्टूडेंट
बेस्ट टीचर अवार्ड
परफेक्ट स्टूडेंट अवार्ड साथ मे सभी बच्चो को सील्ड ओर मेडम देकर अथितियों के द्वारा उत्साह बर्धन किआ गया।
प्रशान्त दांगी ने बताया इस तरह के आयोजन से बच्चो के मानसिक विकाश ओर गुरुकुल शिक्षा की जानकारी बच्चो की दिन चर्या में नया ओर सुधार होता है सभी बच्चो को इस तरह के आयोजन में भाग जरुर लेना चाइये।
स्कूल में वैशाली मेम हैदर सर अकबर सर गुंजन मेम ऐनस मेंम सोनम खान मेंम सोनम गुप्ता मैम, अनस खान मनीष सेन सर ओर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment