अलविदा 2019: वैश्विक अर्थव्यवस्था की 3 प्रमुख घटनाएं जिनका साल 2020 में दिखेगा असर - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 25, 2019

अलविदा 2019: वैश्विक अर्थव्यवस्था की 3 प्रमुख घटनाएं जिनका साल 2020 में दिखेगा असर

shino us trade war
           पवन भार्गव (प्रधान संपादक)

साल 2019 को विदा होने में अब चंद दिन रह गए हैं। विश्व में 3 ऐसी घटनाएं हुईं जो आने वाले समय यानी साल 2020 में भी विश्व की अर्थव्यवस्थ पर असर डालेंगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट में कहा है, वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है।  हम विकास-दर को एक बार फिर से घटाकर 3 प्रतिशत पर ले जा रहे हैं, जिस कारण 90 प्रतिशत देशों में वृद्धि-दर कम ही रहेगी।

चीन-अमेरिका कारोबारी जंग

पिछले करीब डेढ़ साल से विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी जंग जारी थी। इसके चलते चीन ने अमेरिका और अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर भारी शुल्क लगाया था। इससे चीन और अमेरिका के साथ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम है।

अलविदा 2019: पीएमसी, आईएलएंडएफएस, डीएचएफएल, जेट एयरवेज में घोटालों ने देश को हिलाया

ब्रेग्जिट

ब्रेग्जिट यानी ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर जाना। बोरिस जॉनसन की पार्टी को मिले बहुमत से यह संभव लग रहा है। विश्व अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी अरामको

पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको के शेयर सूचीबद्ध होने के साथ यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। कंपनी ने बाजार पूंजीकरण में अमेरिकी कंपनी एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया। अरामको कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.88 ट्रिलियन डॉलर  है। वहीं, एप्पल का पूंजीकरण 1.19 ट्रिलियन डॉलर है।

No comments:

Post a Comment