संस्कार न्यूज़ , 28 दिसंबर 2019
राजगढ़। मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की निर्भया जैसा कांड हुआ है। एक नाबालिक बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर बारी-बारी से तीन युवकों ने चलती बस में गैंगरेप किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा की है। यहां एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। इंदौर से अपने भाई से मिलने ब्यावरा आई युवती जब वापस घर जाने के लिए बस स्टैंड में सवार थी। तभी बस के ही ड्राइवर और क्लीनर ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। सुठालिया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पास्को एक्ट में मामला दर्ज:-
राजगढ़ जिले के ब्यावरा बस स्टैंड पर 15 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म एवं दो आरोपियों द्वारा रेप की वारदात में सहयोग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या हुआ बस में:-
15 वर्षीय नाबालिग बुधवार सुबह अपने भाई से मिलकर इंदौर अकेली लौट रही थी। सुठालिया से ब्यावरा जाने के दौरान ही बस क्लीनर राजू अहिरवार (22) ने नाबालिग से मोबाइल नंबर ले लिया और उसके नम्बर खुद के मोबाइल में सेव कर लिया। जब शाम को लड़की इंदौर से लौट कर ब्यावरा बस स्टैंड आई, उसी दौरान आरोपी राजू ने मोबाइल से पीड़िता को फोन लगाकर कहा कि तुम्हारे मामा भाई आए हैं और तुम्हें बुला रहे हैं, पीड़िता आरोपी के पास चली गई। आरोपी पीड़िता को बस में ले गया। वहां बस ड्राइवर कादर खान निवासी रूसिया भी मौजूद था।
आरोपी राजू और बस चालक कादर ने मिलकर पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए, हाथ-पैर बांधने के बाद आरोपी राजू ने नाबालिग के साथ बस में बारी-बारी से रेप किया। लड़की जब घर नहीं पहुंची तो उसके पिता सुठालिया थाने पहुंचे और उसके गायब होने के पीछे सुरेश पर शक जाहिर किया। सुठालिया पुलिस ने सुरेश से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने लड़की को आरोपियों के चंगुल से भी छुड़ा लिया।
सूठालिया थाने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को पुलिस को बताया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376 2 आई 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया। बस चालक कादर एवं आरोपी सुरेश अभी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
No comments:
Post a Comment