
शिवपुरी। जिले की नगर पालिका, नगर परिषद में मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के अंतर्गत आरक्षण की कार्यवाही कि जाना है। यह प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। वार्ड आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड आरक्षण की कार्यवाही नगर पालिका शिवपुरी के लिए 26 दिसंबर, नगर परिषद कोलारस, बदरवास, करेरा और बैराड़ के लिए 27 दिसंबर और नगर परिषद पोहरी, मगरोनी और रन्नौद में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही 28 दिसंबर को होगी। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में आमजन भी उपस्थित हो सकते हैं। इसलिए सर्वसाधारण को भी सूचना दी जाती है कि यदि वह इस प्रक्रिया में उपस्थित होना चाहते हैं तो वह हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment