संस्कार न्यूज़, 21 दिसंबर 2019 , धीरज ओझा बैराड़
बैराड़/ शनिवार सुबह बैराड़ विधुत मण्डल के जेई अहिरवार ने
अपनी संयुक्त टीम के साथ हीटर पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें बस स्टैंड, धौरिया रोड, टपरा मोहल्ला तरफ लगभग 80 हीटर पकड़े गए साथ जेई अहिरवार ने समझाईस भी दी आये दिन ट्रांसफार्मर, फुकने एवं केवल विस्ट होने जैसी कई स्थिति सामने आ ती हैं इसलिए यदि आप अगली बार हीटर चलाये पकड़े गए तो विधुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है बताया गया और साथ बिजली दो लाख रुपए की बसूली भी की गई जिसमें 18 कनेक्शन भी काट गए साथ यह अभियान सतत जारी रहेगा। इस टीम में मुख्य रूप से बैराड़ जेई आनंदीलाल अहिरवार, ब्रजमोहन नामदेव, शैलेन्द्र विमल,गणेश ओझा, हिर्देश श्रीवास्तव, ब्रजेश शर्मा, लायकराम जाटव,रामपाल जाटव,नारायण राठौर पवन ओझा, सचिन पँचवेदी, भूपेंद्र रावत,विनोद धाकड़,जीतेंद्र शर्मा, सहित सभी बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे
इनका कहना है
आज मेरे द्वारा एवं मेरे सभी मीटर बचको द्वारा हीटर पकड़ो अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 80 हीटर पकड़े गए साथ ही बिजली लगभग दो लाख रुपये की बसूली की गई बिल बसूली की गई और साथ ही 18 कनेक्शन काटे गए।
आनंदीलाल अहिरवार जेई बैराड़ प्रथम।
No comments:
Post a Comment