सिग्नल सिस्टम में हुई खराबी की वजह से दो यात्री ट्रेनें की आपस में टकराई lसंस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 11, 2019

सिग्नल सिस्टम में हुई खराबी की वजह से दो यात्री ट्रेनें की आपस में टकराई lसंस्कार न्यूज़

संस्कार न्यूज़  पवन भार्गव               11-Nov-2019 


नई दिल्ली: हैदराबाद के कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर दो यात्री ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना सुबह 10:30 मिनट पर हुई जिसमें में एक ट्रेन चालक सहित कम से कम 6 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को ओसमानिया जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जिनमें दो यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जांच में पाया गया है कि सिग्नल में हुई खराबी के कारण यह घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आई तो अलर्ट करने वाला साउंड नही बजा. गनीमत इस बात की थी कि घटना के वक्त दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार काफी कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.  संस्कार न्यूज़ के मुताबिक इस घटना में हैदराबाद मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ट्रेन और हुंड्री ट्रेन के कोच एक दूसरे पर चढ़ गए जिससे घटना हुई

No comments:

Post a Comment