"खुशियों की दास्तां" अब विनीता चलाएगी अपना कम्प्यूटर सेंटर - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 11, 2019

"खुशियों की दास्तां" अब विनीता चलाएगी अपना कम्प्यूटर सेंटर

अब विनीता चलाएगी अपना कम्प्यूटर सेंटर "खुशियों की दास्तां" 

शिवपुरी | 11-नवम्बर-2019
 ग्राम नयाखेड़ा निवासी विनीता लोधी बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। वह एमएसडब्ल्यू का कोर्स भी कर रही हैं। विनीता की माताजी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह के सदस्य के रूप में काम करती हैं। विनीता के मन में यह विचार आया कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ काम भी किया जाए, जिससे परिवार की आमदनी बढ़ सकती है। विनीता ने सोचा कि वह अपना कंप्यूटर सेंटर खोल सकती हैं, जहां वह काम करेगी साथ ही काम में भाई की भी मदद मिल जाएगी। इससे परिवार की भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
     विनीता को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। जब यह पता चला कि स्वरोजगार के लिए लोन लिया जा सकता है तो उन्होंने भी आवेदन कर दिया। आवेदन करने के कुछ दिनों बाद विनीता का 50 हजार रुपये का लोन स्वीकृत हो गया है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उन्हें स्वीकृति का पत्र भी सौंपा गया है। उनका कहना है कि जैसे ही राशि मिल जाएगी वह अपना कंप्यूटर सेंटर शुरू करेंगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अच्छा काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment