बदरवास में दिव्यांग शिविर आयोजित - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 29, 2019

बदरवास में दिव्यांग शिविर आयोजित

बदरवास में दिव्यांग शिविर आयोजित 
शिवपुरी | 29-नवम्बर-2019
0
 
   
 
    शुक्रवार को जनपद पंचायत बदरवास में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय में कायर्रत चिकित्सक डॉ.सोमेन्द्र शर्मा, डॉ.अर्पित बंसल, डॉ.सिद्धार्थ राजपूत, डॉ.रंजीत सिंह, डॉ.पंकज माहौर के द्वारा अस्थिबाधित 55 दिव्यांग, 09 दृष्टिबाधित, 11 श्रवणबाधिक, 06 मानसिक, 11 स्कूली बच्चें सहित कुल 92 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment