द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु आवेदन 30 तक आमंत्रित - - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 29, 2019

द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु आवेदन 30 तक आमंत्रित -

भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के लिए जल संरक्षण एवं पानी के उचित प्रबंधन को बढावा देने के लिए विभिन्न वर्गो (केटेगरी) के तहत आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रित किए गए है।।
पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ राज्य, जिला, नगर परिषद, नगरपालिका, ग्राम पंचायत, स्कूल इत्यादि के क्षेत्र में जल संरक्षण में कार्य करने वाली संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों पर पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। ततसंबंध में आवेदन एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए thttps://mygov.in  अथवा ईमेल आईडी tsmsml.cgwb/nic.in  पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Sheopur रिपोर्टर प्रवीण मेहता

No comments:

Post a Comment