बीपीएल हितग्राहियों का होगा सर्वे अपात्रों के कटेंगे नाम - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 16, 2019

बीपीएल हितग्राहियों का होगा सर्वे अपात्रों के कटेंगे नाम

बीपीएल हितग्राहियों का होगा सर्वे 
अपात्रों के कटेंगे नाम 
गुना | 16-नवम्बर-2019
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व चांचौडा श्री राजीव समाधिया ने बताया कि अनुभाग चांचौडा में अपात्र लोगों के बीपीएल सूची में नाम जुडे होने की शिकायतें आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के माध्‍यम से बडे पैमाने पर प्राप्‍त होने से अनुभाग चांचाडा में बीपीएल सर्वे सूची में दर्ज परिवारों की विस्‍तृत जांच हेतु जांच दलों का गठन किया जा रहा है। जिससे कि अपात्र परिवारों का नाम निरस्‍त किया जा सके। उन्‍होंने इसी क्रम में चांचौडा तहसील के नागरिकों से कहा है कि जिन लोगों के नाम तय मापदण्‍डों से अधिक भूमि, भवन, ट्रैक्‍टर, चार पहिया वाहन आदि है अथवा शासकीय सेवा में है या आयकर दाता है, बावजूद भी बीपीएल सूची में नाम दर्ज है, ऐसे परिवारों को 07 दिवस का समय दिया गया है। वह बीपीएल सूची से स्‍वयं अपना नाम कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा, तहसील कार्यालय चांचौडा एवं कुंभराज में सूचना देकर निरस्‍त करवा लें। अन्‍यथा की स्थिति में जांच दल द्वारा अपात्र पाए जाने पर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही एवं एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment