एमपी पीएससी की तैयारी हेतु उड़ान में कक्षाओं का संचालन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 16, 2019

एमपी पीएससी की तैयारी हेतु उड़ान में कक्षाओं का संचालन

एमपी पीएससी की तैयारी हेतु उड़ान में कक्षाओं का संचालन 

नरसिंहपुर | 16-नवम्बर-2019
 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 334 पदों की विज्ञप्ति के लिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सहायक संचालक और नायब तहसीलदार आदि विभिन्न पदों की भर्ती की जायेगी। उड़ान प्रभारी हरिओम पाठक के अनुसार कलेक्टर एवं आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में पीएससी की तैयारी के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ कक्षाओं का संचालन किया जायेगा।
    विशेष बैच में जिला प्रशासन में पदस्थ अधिकारियों द्वारा अध्यापन कार्य के साथ नियमित टेस्ट सीरीज का भी आयोजन किया जायेगा। उड़ान प्रभारी के अनुसार सोमवार 18 नवम्बर से शुरू हो रहे इस रिजल्ट ओरिएंटेड बच में डिप्टी कलेक्टर सुश्री संघमित्रा बौद्ध, आरटीओ श्री जितेन्द्र शर्मा, सम्पत्ति अधिकारी श्री विवेक सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव शर्मा, जनपद सीईओ श्री देवेन्द्र दीक्षित, बसंत श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। इच्छुक छात्र- छात्रायें नि:शुल्क संचालित क्लास में विधिवत एडमिशन प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी श्री हरिओम पाठक प्रभारी उड़ान कलेक्ट्रेट के पास नरसिंहपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment