धाकड़ कृषि क्लिनिक को लायसेंस निलंबित किये जाने का नोटिस जारी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, November 24, 2019

धाकड़ कृषि क्लिनिक को लायसेंस निलंबित किये जाने का नोटिस जारी


फर्म धाकड़ कृषि क्लिनिक को लायसेंस निलंबित किये जाने का नोटिस जारी 


गुना | 24-नवम्बर-2019
जिला स्‍तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा फर्म धाकड कृषि क्लिनिक टाउन हॉल के सामने हनुमान चौराहा गुना के संस्‍थान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर मौजूद श्री दिनेश कुमार धाकड से फर्म से संबंधित अभिलेख चाहे जाने पर कोई भी अभिलेख पूर्ण प्रस्‍तुत नहीं किये गए। साथ ही विक्रय केन्‍द्र पर स्‍टॉक एवं मूल्‍य सूची प्रदर्शित नही की गई। स्‍टॉक  एवं वितरण पंजी, केश एवं क्रेडिट मेमो, अभिलेख संबंधित अधिकारी द्वारा सत्‍यापित नहीं कराया जाना आदि कमियां पाई गयी।
    उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास द्वारा फर्म धाकड कृषि क्लिनिक टाउन हॉल के सामने हनुमान चौराहा गुना को कीटनाशक धाराओं का उल्‍लंघन किये जाने के कारण लायसेंस निलंबित किये जाने का नोटिस जारी किया गया है।
    इस संबंध में उन्‍होंने फर्म धाकड कृषि क्लिनिक टाउन हॉल को अपना स्‍पष्‍टीकरण 3 दिवस में मय अभिलेखों के साथ अधोहस्‍ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्‍तुत करनें के निर्देश दिए गए हैं। अन्‍यथा की स्थिति में कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशक नियम 1971 के तहत एक तरफा कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment