कला-कौशल और तकनीकी का अद्भुत उदाहरण है यह मंदिर - - The Sanskar News

Breaking

Sunday, November 24, 2019

कला-कौशल और तकनीकी का अद्भुत उदाहरण है यह मंदिर -


पीपीटी से कोणार्क मंदिर के बारे में बताते हुए राहुल गोले ने कहा- कला-कौशल और तकनीकी का अद्भुत उदाहरण है यह मंदिर 


बड़वानी | 24-नवम्बर-2019
 शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के माध्यम से एम. ए. इतिहास के विद्यार्थियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिये देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की चर्चा की तथा अन्य विद्यार्थियों को इनके बारे में जानकारियां दीं। ऐसे ही एक पीपीटी में प्रतिभाशाली छात्र और प्रखर वक्ता राहुल गोले ने उड़ीसा के विश्व प्रसिद्ध कोणार्क के सूर्य मंदिर के इतिहास, कला तथा वहां प्रयुक्त की गई तकनीक की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अद्भुत है। 
        यह आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में किया गया। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया तथा किरण वर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र में देश के दर्षनीय स्थलों से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आयोजन का भी यही उद्देश्य था। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि प्रत्येक पर्यटन स्थल एक व्यापक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि लिये होता है। उसकी यात्रा करना और उसके बारे में देखना-सुनना ज्ञान को समृद्ध करता है। आयोजन में सहयोग राहुल मालवीया, कोमल सोनगड़े, जितेंद्र चौहान, अंशुल सुलिया, अदनान पठान ने दिया।  

No comments:

Post a Comment