ग्राम पंचायतो में संचालित कार्यो में लापरवाही दर्शाने पर 4 पंचायत सचिवों एवं एक रोजगार सहायक को दिया नोटिस।कार्य में लापरवाही पर 4 पंचायत सचिव एवं एक रोजगार सहायक को मिला शोकाज नोटिस - The Sanskar News

Breaking

Sunday, November 24, 2019

ग्राम पंचायतो में संचालित कार्यो में लापरवाही दर्शाने पर 4 पंचायत सचिवों एवं एक रोजगार सहायक को दिया नोटिस।कार्य में लापरवाही पर 4 पंचायत सचिव एवं एक रोजगार सहायक को मिला शोकाज नोटिस


ग्राम पंचायतो में संचालित कार्यो में लापरवाही दर्शाने पर 4 पंचायत सचिवों एवं एक रोजगार सहायक को दिया नोटिस।
कार्य में लापरवाही पर 4 पंचायत सचिव एवं एक रोजगार सहायक को मिला शोकाज नोटिस 


बड़वानी | 24-नवम्बर-2019
   जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने जनपद पंचायत ठीकरी के ग्राम पंचायतो में संचालित कार्यो में लापरवाही दर्शाने पर 4 पंचायत सचिवों एवं एक रोजगार सहायक को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होने चेताया कि ग्राम पंचायतो में संचालित आवास योजना के कार्य अपूर्ण रहने पर इसी प्रकार की कार्यवाही अन्य सचिवो, पदाधिकारियो के विरूद्ध भी की जायेगी। 
       जनपद पंचायत सीईओ ठीकरी श्री ओपी शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यो में लापरवाही प्रर्दशित करने पर रूपखेड़ा के पंचायत सचिव श्री सरजन मेहता एवं रोजगार सहायक श्री महेश वास्केल को, ग्राम पंचायत केरवा के सचिव श्री रेवाराम मकासरे  को , ग्राम पंचायत ब्राहम्णगांव के सचिव श्रीमती रूपाली सोनी को, ग्राम पंचायत कालापानी के सचिव श्री विजय डावर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। 
लेबर बजट अनुसार मजदूर नियोजित न होने पर होगी कठौर कार्यवाही
       जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने इसी प्रकार समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को चेताया है कि मनरेगा योजनानुसार वार्षिक लेबर बजट अनुसार जिन ग्राम पंचायतो में 50 प्रतिशत से कम मजदूरो को नियोजित किया गया है। वहॉ के भी पंचायत सचिवों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। इसलिये समस्त ग्राम पंचायत सचिव सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पंचायत में मांग अनुसार मजदूरों को मजदूरी मिले। 

No comments:

Post a Comment