भोपाल में 2 एकड़ में बनेगा "किरार भवन"(छात्रावास एवं मैरिज लाॅन)
किरार महासभा की बैठक हुई सम्पन्न
भोपाल में 2 एकड़ में बनेगा "किरार भवन"(छात्रावास एवं मैरिज लाॅन)
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी के निवास 74 बंगला भोपाल में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधनासिंह चौहान की अध्यक्षता में आज 24 नवंबर को संपन्न हुई
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भोपाल निगम के अध्यक्ष डॉ.सुरजीतसिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान एवं नवयुवक मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत चौहान ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया
राजधानी भोपाल में किरार समाज भवन निर्माण हेतु 2 एकड़ जमीन खरीद कर भवन निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि बैठक में प्राप्त हुई
छिंदवाड़ा से किरार समाज के जिलाध्यक्ष रघुवीर मोहने जी एवं युवा जिला अध्यक्ष भीमसिंह चौरे सहित सामाजिक बंधु उपस्थित हुए
24 नवंबर को अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं की बैठक भोपाल में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधनासिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके निवास 74 बंगला में संपन्न हुई
जिसमें महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सामाजिक बंधुओं ने राजधानी भोपाल में भवन निर्माण हेतु बढ़-चढ़कर जन सहयोग दिया
जनसहयोगकर्ताओ में प्रमुख रूप से* पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी 25 लाख रुपये, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल 11लाख(नरेंद्र पटेल जी द्वारा), महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ 11 लाख, राष्ट्रीय उपा. डॉ. सुरजीतसिंह चौहान 2 लाख, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान 1 लाख, नवयुवक मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत चौहान 1 लाख, सारिका वर्मा 51 हजार, रामकिशन चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 2 लाख, रामकिशन पटेल पूर्व विधायक 1 लाख, राष्ट्रीय उपा.प्रभात चौधरी जी होशंगाबाद 1 लाख, रविंद्र ठाकरे शिवपुरी 1 लाख,घनश्यामदास मसानी गोंदिया 1.5 लाख,भैयाराम पटेल 1 लाख, विशाल धाकड़ एक लाख, गोविंद पटेल बरेली एक लाख, सुभाष जी पुणे महाराष्ट्र एक लाख, भंवरलाल जी एक लाख,राजू जी एक लाख, पप्पू धर्मेंद्र चौहान एक लाख, श्री रोहितसिंह चौहान 1 लाख, नर्मदा वैली कंपनी ढाई लाख, स्वर्गीय हरिनारायण जी की स्मृति में एक लाख,मनीष चौहान जी एक लाख, गणेश चौहान जी एक लाख, ब्रजमोहन पटेल डेढ़ लाख,जयप्रकाश किरार रायसेन 1 लाख, गिरधारी लाल जी 1 लाख,सत्येंद्र धाकरे 1 लाख, चंदनसिंह चौहान 1 लाख, गोविंद जी 2 लाख,भगवत पटेल 1 लाख, शिवा पटेल 1 लाख, रंजीत चौहान नवयुग मंडल अध्यक्ष एक लाख,नवयुवक मंडल प्रदेश इकाई 11 लाख, गोविंदसिंह 1 लाख, अशोक यादव 1 लाख, रामलखन धाकड़ मुरैना 1 लाख, भोपाल जिला अध्यक्ष संजय चौहान एवं जिला इकाई 5 लाख, गजेंद्रसिंह किराय 1 लाख, नरेंद्र जी डेढ़ लाख, रामेश्वर जी 50,000, मथुरा प्रसाद जी एक लाख;हेमराज पटेल 1 लाख,कैलाश पटेल एक लाख एक लाख, प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम पटेल 51 हजार, उदय पटेल बकतरा 51 हजार, सुषमा चौहान 25000, राजपाल जी पटेल 51000,वीरसिंह चौहान सीहोर 51000,भगवती प्रसाद चौहान 51000, देवेश चौहान कमिश्नर 51000,शंकर चौहान 21000, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश चौहान 11 हजार, रघुवीर मोहने छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष 11 हजार, जगदीश पटेल पिपरिया गाडरवाड़ा 11 हजार, सहित अन्य सामाजिक बंधुओ ने लाखों रुपए की राशि भवन निर्माण हेतु सहयोग दिया .....( बहुत से दानदाताओ के नाम इसमें नहीं है )
पूर्व मुख्यमंत्री महासभा के संरक्षक आदरणीय शिवराजसिंह चौहान द्वारा भवन निर्माण कार्य जल्दी शुरू कर भोपाल में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े किरार समाज के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए भवन में छात्रावास,सुंदरतम मैरिज लॉन सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण कर एक विशालतम भवन निर्मित करने की बात कही
साथ ही मध्य प्रदेश में किरार समाज के सभी जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को जिले के सामाजिक बंधुओं से जन सहयोग हेतु रसीद बुके प्रदान की गई जिससे वे अपने जिले से सहयोग एकत्र कर राजधानी में भवन निर्माण हेतु राशि भेज सकें
सभी सामाजिक बंधुओं ने उक्त बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में सभी को धन्यवाद सहित आभार प्रदर्शित कर बैठक का समापन किया गया
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारियों का आशीर्वाद और नेतृत्व छिंदवाड़ा किरार समाज को मिलता रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
दीपक किरार शिवपुरी युवा
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा भोपाल
No comments:
Post a Comment