तीन फरार आरोपी पर इनाम घोषित - - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 15, 2019

तीन फरार आरोपी पर इनाम घोषित -

तीन फरार आरोपी पर इनाम घोषित 

गुना | 15-11-2019
लिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा विभिन्‍न अपराधों में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्‍होंने जामोन्‍याखुर्द थाना मृगवास जिला गुना के नारायणसिंह पुत्र गुलाबसिंह गुर्जर, गुलाबसिंह पुत्र प्‍यारजी गुर्जर एवं तुलसीबाई पत्नि गुलाबसिंह गुर्जर पर 5000-5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।  
    उन्‍होंने जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्‍त आरोपियों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पु‍लिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्‍यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा,को अपराधी के नाम घोषित पुरूस्‍कार से पुरूस्‍कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment