अवैध माइनिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर हो कार्रवाई |
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश |
ग्वालियर | 18-नवम्बर-2019 |
संभाग में अवैध माइनिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर की जाए कार्रवाई। संभाग के सभी जिलों में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के लिए कार्रवाई की जाए। इसके लिए खनिज विभाग का उड़नदस्ता सक्रिय रूप से कार्रवाई करे। राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध माइनिंग के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी को उक्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संभाग के सभी जिलों में अवैध परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त राजस्व डॉ. भूपेन्द्र गोयल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री रामकुमार शर्मा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह सहित संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बैठक में कहा है कि संभाग में झोला छाप डॉक्टरों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। जिन लोगों के पास मेडीकल डिग्री नहीं हैं और वह लोगों का उपचार कर रहे हैं ऐसे लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए लोगों में जन जागृति हेतु भी विशेष अभियान चलाकर सभी विभागों के समन्वित प्रयास से कार्य किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण को भी विभागीय अधिकारी समय-सीमा में निराकृत करें। सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय के साथ-साथ अधीनस्थ कार्यालयों में लम्बित सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करें और उनका निराकरण कराएं। 25 नवम्बर से उपार्जन होगा प्रारंभ संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के पालन में 25 नवम्बर से धान, ज्वार एवं बाजरे का समर्थन मूल्य पर उपार्जन प्रारंभ होगा। उपार्जन के लिए सभी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शासन द्वारा धान के लिए 1815 रूपए, ज्वार के लिए 2550 रूपए तथा बाजरा के लिए 2050 रूपए का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। संभाग के ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु 31 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिले में कुल 8 हजार 956 किसानों का पंजीयन किया गया है। शिवपुरी जिले में 49 केन्द्र तथा 20 हजार 895 किसानों का पंजीयन, अशोकनगर में 13 खरीदी केन्द्र और 729 किसानों का पंजीयन, गुना जिले में 44 खरीदी केन्द्र तथा 2555 किसानों का पंजीयन किया गया है। इसी प्रकार दतिया जिले में 35 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं और 15790 किसानों का पंजीयन किया गया है। |
Monday, November 18, 2019

Home
ग्वालियर
अवैध माइनिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर हो कार्रवाई संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश
अवैध माइनिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर हो कार्रवाई संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश
Tags
# ग्वालियर
Share This

About the Sanskar news
ग्वालियर
Labels:
ग्वालियर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment