अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया शिवपुरी जिले का वार्षिक निरीक्षण - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 18, 2019

अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया शिवपुरी जिले का वार्षिक निरीक्षण

अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया शिवपुरी जिले का वार्षिक निरीक्षण

शिवपुरी- दिनांक 18.11.19 को अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह के द्वारा जिला शिवपुरी में वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन कार्यालय, क्वार्टर गार्ड,शस्त्रागार, परिवहन शाखा आदि का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखो के उच्चकोटि के रख-रखाव हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल की प्रशंसा की। वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं रक्षित निरीक्षक शिवपुरी की उपस्थिति में किया गया।

वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थानों से आये पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण हेतु दरबार लगाया गया जिसमें अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा उनकी समस्यओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। 

अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक,अति. पुलिस अधीक्षक, उप-पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारियों समेत पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त थानों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अच्छे आचरण रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ताकि पुलिस की एक अच्छी छवि जनता के सामने बनेे।

No comments:

Post a Comment