ADG राजाबाबू सिंह के समक्ष यातायात मित्र बनकर युवाओं ने सामाजिक सेवा की शुरुआत की, l संस्कार न्यूज़ l पवन भार्गव( प्रधान संपादक) - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 18, 2019

ADG राजाबाबू सिंह के समक्ष यातायात मित्र बनकर युवाओं ने सामाजिक सेवा की शुरुआत की, l संस्कार न्यूज़ l पवन भार्गव( प्रधान संपादक)


शिवपुरी।। युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें कई युवा मिलकर ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलायेंगे , इस योजना की सुरूवात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू द्वारा की गई ।
इस अभियान के तहत युवाओं का एक समूह तीन माह तक यातायात नियम,रोड जाम को खोलने के साथ साथ रोड साइड एक्सीडेंट को मैनेज करेंगे साथ ही यातायात नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे इसके साथ ही टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ी चलाना सिखाई जाएगी, साथ ही वालिकाओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जाएगा

यातायात मित्र योजना के इस विशेष अभियान में पुलिस, यातायात पुलिस,आरटीओ एवं बसुंधरा कुटुम्बकम की सामुहिक भूमिका रहेगी ।

No comments:

Post a Comment