छतरपुर महिला दारोगा ने किया प्रेमिका बन के चंगुल में फसाया चंगुल में फंसा अपराधी किया गिरफ्तार - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 30, 2019

छतरपुर महिला दारोगा ने किया प्रेमिका बन के चंगुल में फसाया चंगुल में फंसा अपराधी किया गिरफ्तार


संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव 30 नवंबर 2019 


पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

छतरपुर =पुलिस पर अपराधियों के साथ मिलीभगत और उन्हें बचाने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि आज भी ऐसे पुलिसकर्मियों का अभाव नहीं जो ड्यूटी के प्रति पूरी तरह ईमानदार और समर्पित हैं, कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी की ऐसे ही समर्पण का वाकया सामने आया है, जब वह आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी प्रेमिका बन गई.
फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए छतरपुर पुलिस ने काफी समय तक छापेमारी की, उसके हर ठिकाने पर दबिश दी, मुखबिरों का जाल बिछाया लेकिन हर कोशिश असफल रही. अंत में पुलिस ने एक नायाब तरीका अपनाया. फरार चल रहे आरोपी के साथ महिला पुलिस अधिकारी ने प्रेम का स्वांग किया. कई दिनों तक फोन पर बातें कीं और मिलने के लिए बुलाकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
यह दिलचस्प वाकया है छतरपुर जिले के नौगांव का, जहां हत्या के एक मामले में आरोपी बालकिशन चौबे हत्या के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया. पुलिस चौतरफा आलोचनाओं से घिरी थी. नौगांव चौकी प्रभारी  सब इंस्पेक्टर माधवी अग्निहोत्री के दिमाग में यह प्लान आया और माधवी ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
नौगांव थाना क्षेत्र की गरौली चौकी प्रभारी माधवी ने पहले तो बालकिशन को प्रेमिका बनकर फोन किया. बालकिशन से फोन पर प्रेमिका बनकर बातें कीं और फिर बालकिशन से मिलने को कहा. बालकिशन प्रेमिका का स्वांग कर रही महिला पुलिस अधिकारी से मिलने के लिए तैयार हो गया. फोन पर बाकायदा समय और दिन के साथ ही स्थान निर्धारित किया गया. तय समय और स्थान पर जब आरोपी बालकिशन पहुंचा तो वहां पहले से

No comments:

Post a Comment