संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव प्रधान संपादक
राजनीति की आड़ में एक ऐसा खेल खेला गया आप इसी बात से समझ सकते हो दोनों भाइयों की एक ही जगह पोस्टिंग
रामप्रकाश रावत और भरत रावत दोनों भाइयों का कई टोल नाका और कराल समर सा तीनों चारों नाको पर खुली लूट मचा रखी थी
खराइ बैरियर पर दोनों भाइयों की पोस्टिंग एबी समझ से परे है ए किस हिसाब से सेटलमेंट किया गया लूटने के लिए भरत रावत साथ में सोपुर जिले कराल समर सा की चेकपोस्ट भी संभाल रहे थे
। बीते कुछ दिनों से बसूली का अड्डा बने खरई बैरियल
को लेकर लगातार खबरे प्रकाशन के बाद आज खरई बैरियल से रामप्रकाश रावत को हटाया गया है। उसने स्थान पर ग्वालियर आरटीओ कार्यालय में पदस्थ परिवहन निरीक्षक रूपकुमार शर्मा को चैक पौस्ट प्रभारी बनाया गया है। इसके ही प्रधान आरक्षक भरत रावत को भी खरई चैक पोस्ट से हटाया गया है। उन्हें जमालपुरा चैक पोस्ट पर भेजा है।
यहां बता दे कि खरई चैकपोस्ट पर लूट खसौट की लागातार खबरे आ रही थी। इसके साथ ही चैक पोस्ट प्रभारी रामप्रकाश रावत विजयपुर के पूर्व विधायक रामनिवास रावत के करीबी बताए जाते रहे। यह इस चैक पोस्ट पर रामनिवास रावत के नाम पर जमकर बसूली करते रहे।
इस मामले में सबसे अहम बात यह थी कि इस पूरे भ्रष्टाचार की खबर उपर से लेकर नीचे तक सभी हो थी परंतु प्रशासन पूरी तरह से मौन रहा और इन ठेकेदारों को बसूली का खुलेआम लाईसेंस जारी कर दिया था । ऐसा नहीं है कि इस पूरे मामले की सूचना बरिष्ट अधिकारीयों को नहीं हो अपितु इस मामले का बटौना खरई से लेकर भोपाल तक बंटता है। जिसके चलते अधिकारी कार्यवाही करने की जहमत तक नहीं उठा पाते।
खरई में एकीकृत जाँच चोकी को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वों ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है बताया जाता है यहां अवैध वसूली के लिए रखे प्राईवेट गुडो द्वारा कार्यवाही का झूटा डर दिखाकर कागजो को जप्त करने कि धमकी देकर अवैध वसूली होती थी। इससे न केवल राजस्व को हानि होती थी। बल्कि बैरियर पर लूटपाट का माहौल निर्मित कर रखा था। खरई चैक पोस्ट पर बाहारी गुंडो द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारी कोटा नाका चैक पोस्ट पर हाईवे नंबर 27 पर चलने वाले वाहनो से खुलेआम अवैध वसूली करवा रहे है।
No comments:
Post a Comment