जिले में आईपीएल डीएपी की खेप प्राप्त – वितरण प्रारंभ - The Sanskar News

Breaking

Friday, August 29, 2025

जिले में आईपीएल डीएपी की खेप प्राप्त – वितरण प्रारंभ

जिले में आईपीएल डीएपी की खेप प्राप्त – वितरण प्रारंभ


शिवपुरी, 29 अगस्त 2025/ जिले में आईपीएल कंपनी का डीएपी उर्वरक रैक प्वाइंट शिवपुरी पर प्राप्त हो चुका है। इस खेप में जिले को कुल 1650 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है। प्राप्त उर्वरक का वितरण आज शुक्रवार से सुव्यवस्थित ढंग से कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्था के साथ प्रारंभ किया जा चुका है।
प्राप्त डीएपी में से 16 सहकारी समितियों को 400 मैट्रिक टन, 06 डबल लॉक गोदामों को 600 मैट्रिक टन, 02 मार्केटिंग सोसायटियों को 100 मैट्रिक टन, एम.पी. एग्रो शिवपुरी को 90 मैट्रिक टन एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 460 मैट्रिक टन आवंटित किया गया है। वितरण की संपूर्ण कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment