अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2025

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा

 अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा


शिवपुरी, 6 जनवरी 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने  जिला शिक्षा अधिकारी को  ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे ट्रांसफार्मर जो खराब हो गए है,विद्युत विभाग द्वारा उन्हें दुरूस्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर  लगाने के निर्देश दिए हैं।

 बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। ऐसी शिकायतें जिन्हें 50 दिन से अधिक समय हो चुका है, उनका निराकरण प्राथमिकता के साथ कराया जाए। नलजल योजना के कनेक्शन, जननी सुरक्षा योजना प्रकरण भुगतान,छात्रवृत्ति, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण आदि की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भू अर्जन राजस्व, बीपीएल राशन कार्ड, फौती नामांतरण, बंटवारा आदि प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। 

खुले में मांस मछली का विक्रय न हो, इस संबंध में संबंधित एसडीएम और नगर पालिका को निर्देश दिए हैं। अभी 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा, शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जाए। इसके अलावा प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में जिले से भी कई श्रद्धालु के जाने की संभावना को देखते हुए कुंभ मेला में जाने वाले वाहन की भी जानकारी रखी जाए। वाहन नंबर, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी परिवहन विभाग को संकलित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment