शस्त्र लायसेंस निलंबित - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2025

शस्त्र लायसेंस निलंबित

शस्त्र लायसेंस निलंबित


शिवपुरी, 6 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर ग्राम टोडा थाना करैरा निवासी नरेन्द्र पुत्र कमल सिंह लोधी का शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्यवाही आयुध अधिनियम 1959 के तहत की गई है। थाना सिरसौद के ग्राम जसराजपुर निवासी सरदार सिंह पुत्र भगवानलाल रावत के नाम से स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस 89/2018/111/डीएम/ एसआईपी पर दर्ज था, जो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment