सामयिक कृषि परामर्श- शीतलहर और पाले से फसलों को बचाए - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 5, 2025

सामयिक कृषि परामर्श- शीतलहर और पाले से फसलों को बचाए

सामयिक कृषि परामर्श- शीतलहर और पाले से फसलों को बचाए

शिवपुरी, 5 जनवरी 2025/ कृषि विभाग द्वारा सामयिक कृषि परामर्श अंतर्गत शीतलहर और पाले से फसलों को बचाने के लिए सलाह दी है। 
कृषि विभाग के उपसंचालक यू एस तोमर ने बताया कि किसान भाई खेत में नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई करे। मेढ़ पर रात्रि के समय धुआं करे। जिससे वहां के सूक्ष्म जलवायु में परिवर्तन हो सके। फसल को गर्मी के लिए घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें। अधिक संवेदनशील फसलें टमाटर, शिमला मिर्च, आलू, मसूर, चना, मटर एवं सरसों हैं।नए रोपित फलों के पौधों को घासफूस की टटिया बनाकर ढके।

No comments:

Post a Comment